PATNA: बिहार में परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो जाने को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह में भी चिंता जताई है। राजद प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि “इस तरह के कारनामे से बिहार की छवि धूमिल हो रही है, सरकार हर मोर्चे पर कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोगो के कारनामे से बिहार के लोग चिंतित हैं। गड़बड़ी तो हुई है। उसको जल्द से जल्द दूर करने की जरूरत है। आईटी और अन्य विभाग माध्यम से इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है। परीक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होने से विश्वस्तरीयता पर सवाल खड़ा होता है।
सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है। बिहार में ही यह परीक्षा हुआ है, इसलिए सरकार अपने जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटने वाली है। सीएम नीतीश कुमार के अगले महीने से विभिन्न जिलों की यात्रा की शुरुआत को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल पटना में रहकर जिलो की समस्या को नजदीक से नही देखा जा सकता है। तेजस्वी यादव ने इसकी शुरुआत रात में घूम कर दी है। अब तेजस्वी के साथ-साथ उनके मंत्री भी बाहर निकलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं।
बीजेपी नेताओं द्वारा राजद नेताओ की शराब की जांच की मांग पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने सुझाव दिया है कि राजद चुनौती देता है कि जब भी किसी भी वक्त कोई भी प्रदेश कार्यालय में आकर शराब की जांच कर सकता है। हमसब घबराने वाले नही हैं। राजद के नेता हर दिन जांच कराने को तैयार हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट