PATNA : राजद सुप्रीमो लालू यादव आज किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर सिंगापुर रवाना होंगे. लेकिन, इससे पहले उन्होंने कई अहम काम निपटा लिए हैं. दरअसल, सिंगापुर जाने से पहले पिछले कुछ महीनों से नाराज चल रहे जगदानंद सिंह मान गए है. इनकी नाराजगी दूर हो गई है. कल ही उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की और अब दिसंबर महीने से पार्टी दफ्तर में भी पहुंचेंगे. इतना ही नहीं लालू यादव ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी घोषित कर दी है.
जिसके मुताबिक, पार्टी के दो नए उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव और उदय नारायण चौधरी को बनाया है. इसके अलावे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. वहीं, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजद एमएलसी डॉ. सुनील सिंह को दी गई है. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही बने रहेंगे. पार्टी से जुड़े सभी अहम निर्णय जगदानंद सिंह ही लेंगे.
बता दें कि, राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 12 सचिव बनाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बार कुल 28 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. बता दें कि, जगदानंद सिंह के एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालने को लेकर ऐसा भी कहा जा रह है कि राजद अब और भी मजबूती से आगे बढ़ेगी. कई महीने से नाराज जगदानंद सिंह अब बिहार की सियासत में सक्रिय हो गए हैं. लालू यादव से मुलाकात के दौरान भी पार्टी और संघठन को लेकर चर्चे हुए.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट