JHARKHAND :शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अचानक तबीयत खराब हो गई. शिक्षा मंत्री को इलाज के लिए एचईसी पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शिक्षा मंत्री का हाल जानने एचईसी पारस अस्पताल पहुंचे.शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के परिवार वाले भी पारस अस्पताल पहुंच चुके हैं.
बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में शिक्षामंत्री को बेहतर इलाज के लिए एअरलिफ्ट से चेन्नई ले जाने की संभावना है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से पारस अस्पताल से रांची एयरपोर्ट ले जाया जाएगा.इससे पूर्व भी शिक्षामंत्री की तबीयत खराब होने पर चेन्नई में इलाज कराया गया था.
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट