PATNA : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करीब 58 दिन के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. राजद कार्यालय पहुंचते के साथ ही उन्होंने पार्टी की कमान संभाल ली है. इसके साथ ही कुढ़नी सीट पर जीत का दावा कर दिया है. जगदानंद ने कहा कि, कुढ़नी की सीट कोई आम सीट नहीं है. इस सीट पर विजयी पाना पीएम मोदी को चुनौती है. साथ ही कहा कि, बीजेपी को हराना है और आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में भी जनता उनको जवाब जरूर देगी।
बता दें कि, कल ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राजद कार्यालय पहुंचे थे. वहीं, आज राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई और बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, भाजपा को पराजित करने के लिए महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता कल से उपचुनाव में कैंप करेंगे. महागठबंधन के एक-एक नेता जनता के बीच हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कल से पार्टी के सभी नेता उपचुनाव में कैम्प करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट