धनबाद : जैक 12वीं में फेल हुए छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान छात्राएं लगातार मंत्री से मिलने की बात कह रही थी लेकिन उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से नहीं मिलने दिया गया. उसके बाद महिला पुलिस बल को बुलाया गया जिसके बाद छात्राओं पर बल प्रयोग शुरू हो गया. प्रदर्शन के दौरान धनबाद के एसडीएम का नया चेहरा सामने देखने को मिला महिला पुलिस से अधिक एसडीएम सक्रिय दिखे और हाथ में खुद लाठी लेकर छात्राओं पर भाजने लगे.
एसडीएम ने केवल छात्राओं पर लाठी ही नहीं बरसाई बल्कि उनके हाथ पकड़कर सीढ़ी से नीचे उन्हें धक्का भी दिया. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं की माने तो एसडीएम ने लाठीचार्ज के दौरान अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. लाठीचार्ज के दौरान एसडीएम के कारनामे वीडियो में रिकॉर्ड हो गए. कई छात्र छात्राएं घायल हो गई. वहीं दूसरी और सुबे के स्वास्थ मंत्री उसी कार्यालय में मौजूद थे. इसके बावजूद छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्ज के खिलाफ छात्राओं में काफी आक्रोश है .
छात्र-छात्राओं ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री से मिलकर हम अपनी बातों को रखने आए थे लेकिन छात्र-छात्राओं को उनसे मिलने नहीं दिया गया और उनके रहते निहते छात्र-छात्राओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाया गया. लाठीचार्ज में कई छात्राएं घायल हुई है. वहीं चार छात्र और चार छात्राओं को थाने ले जाया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट