आज पटना के शेखपुरा हाउस कार्यालय में जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जी के सोच व मिशन मे आस्था जताते हुए जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्री सन्तोष महतो जी, भाजपा नेता श्री सुनेश्वर सिंह जी, राजद युवा नेता शैलेश यादव जी ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सारण एमएलसी ई सच्चिदानन्द राय , ए के द्विवेदी जी, आर के मिश्रा जी भी उपस्थित रहे।
लगातार जन सुराज से लोग जुड़ने का काम कर रहे हैं प्रशांत किशोर की सोच और उनके मिशन को लोग कहीं ना कहीं सराह रहे हैं, और जन सुराज की पदयात्रा में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं पिछले साल शुरू हुई जन सुराज की पदयात्रा बिहार के कई जिलों तक पहुंची है और प्रशांत किशोर द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है प्रशांत किशोर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है उनका कहना है की बिहार में जंगल राज आ चुका है और बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलानी है
इसी बीच जदयू के संतोष महतो भाजपा के सुनेश्वर सिंह और राजद के शैलेश यादव ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की, इस मौके पर सारण एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय, एके द्विवेदी और आरके मिश्रा भी उपस्थित रहे