PATNA: STET 2019 के अभ्यार्थियों का अनिश्चितकालीन धरना का नौवा दिन भी जारी रहा। आंदोलन को मिल रहा है व्यापक समर्थन। नौवा दिन स्टेट मेरिट पकौड़ा वाला दुकान खोल कर सरकार से नियोजन का मांग किया गया। मुख्य मांग STET 19 की बहाली मार्क्स (अंको) के आधार पर हो।
सरकार STET 2019 के परीक्षा परिणाम में चयनित होने के एक साल के बाद भी बहाली शुरू नहीं की है। BSEB के द्वारा रिजल्ट के साथ – साथ मेरिट लगा स्कोर कार्ड भी बांट दिया गया है। इसलिए हम सभी STET- 2019 अभ्यर्थियों का बस एक ही माँग है कि सरकार नियमावली संसोधित कर एसटीइटी के अंक के आधार पर आगे बढ़े और गुणवत्तापूर्ण को लेकर आगे बढ़े।
एसटीइटी आंदोलन के नेता अलोक यादव ने कहा जून 2022 तक के रिक्तियों को जोड़ते हुए ऑनलाइन और सेंट्रलाइसड़ बहाली की शुरुआत जल्द करो। ताकि इससे रिक्ति बढ़ सके और ज्यादा से ज्यादा लोग मेरिट में आ सके। STET 2019 अभ्यार्थियों की प्रमुख माँग है कि मार्क्स (अंक) के आधार पर बहाली हो।
सभी अभ्यार्थियों को ऑनलाइन सेन्ट्रलाइज तरीके STET अंक पर बहाली करे। जून 2022 तक के रिक्तियों को STET 19 में ऐड किया जाए। सिर्फ बिहार के छात्रों को ही STET में मौका दिया जाए डोमेसाइल नीति लागू किया जाए। आलोक यादव, अनिल कुमार, राजीव कुमार, आशीष गौतम यादव, रूपेश, अभिषेक झा शौरभ ,सहित सैकड़ो अभ्यर्थी धरने में शामिल हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट