द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में अपराधियों का कहर जारी है. अपराधी आए दिन बिहार के अलावा पटना में क्राइम करके असानी से भाग जा रहे हैं. पुलिस केवल मूकदर्शक बनकर देखती रह जा रही है. बिहार में क्राइम इस समय चरम पर पहुंच गया है. सीएम नीतीश कुमार के सुशासन में क्राइम का ग्राफ कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. बिहार में क्राइम लालू यादव की शासन की याद दिला रहा है.
ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है. पटना सिटी के छोटी पहाड़ी के रसीदाचक निवासी राहुल कुमार को आपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अभी-अभी जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उनके शोकाकुल परिजनों से मिले. उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट