PATNA : आज गणतंत्र और सरस्वती पूजा के अवसर पर माहौल तो गर्म ही है ,लेकिन कल शरूखान और दीपिका की पठान मूवी ने भी लोगों में एक दिन पहले से ही खुशी का माहौल बना दिया था। पठान मूवी लोगों के बीच में काफी देश भक्ति को लेकर जोश भर दी है। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने शाहरुख खान और फिल्म पठान के इनटायर टीम को बधाई दिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ,आपने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है।जो लोगों को इंसानियत और मानवता के लिए सोल्जर की तरह जीना सिखाता है। पिक्चर रंग, भाषा और कपड़े से इंसानियत और देश के लिए जीने का जज्बा पैदा करती है। यह फिल्म कम से कम सभी नेताओं को तो एक बार देख ही लेनी चाहिए। और जो नफरती नेता और स्वार्थ सिद्धि के लिए देश में नफरत फैला रहे हैं ,उनसे सारे संवैधानिक हक छीन लेने के लिए जाने चाहिए।
इस बयान को आगे जारी रखते हुए कहा ,आज गणतंत्र और सरस्वती पूजा है ,लेकिन हकीकत में गण भी गायब है। और ज्ञान भी गायब है। इसलिए हमने जनतंत्र और सरस्वती पूजा की अवधारणा को मजबूत करने के लिए यह फिल्म देखकर एक संदेश देने की कोशिश की है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट