द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. शनिवार को पटना के मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने बीपीएससी पेपर लीक मामले में सरकार के द्वारा की जा रही लीपापोती पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पेपर लीक मामले को लेकर जाप छात्र इकाई राज्य भर में आंदोलन करेंगे. पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव 15 अगस्त के बाद ‘बिहार बनाओ रोजगार यात्रा’ पर निकलेंगे.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को बिहार की दुर्गति के लिए जागरूक करेंगे. पांच जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. एक जुलाई को चिंतन शिविर बाल्मीकि नगर में की जाएगी. वहीं बिहार में नियुक्ति हुई है अभी तक जिसमें एक बड़े राजनेता की भूमिका रही है. पांच साल में जो भी नियुक्ति हुई उसकी जांच होनी चाहिए. मिशन-50 कोचिग टॉप किया था. रंजीत कुमार सिंह आईएएस का कोचिंग है, जिनको मंत्री का संरक्षण है. परीक्षा को केंसिल कराने के लिए माफियाओ नें काम किया. बिहार सरकार बीपीएससी घोटाले में आईएएस अधिकारी रणजीत कुमार सिंह को बचा रही हैं. जांच एजेंसी छोटे छोटे कर्मचारियों को पकड़कर मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही हैं.
जाप सुप्रीमो ने कहा कि आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज की जांच होनी चाहिए. आईएएस रंजीत सिंह के मोबाइल की जांच होनी चाहिए. पक्ष और विपक्ष दोनों दोषी है. बीपीएससी पेपर लीक मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. रंजीत सिंह की भूमिका इस पेपर लीक मामले में है. पप्पू पूरे मामले को लेकर हाइकोर्ट जाएंगे. जाप छात्र नेताओं के द्वारा रोजगार को लेकर आंदोलन होगा. रविवार से पूरे बिहार में इस लड़ाई को लड़ेगे. आर्थिक अपराध इकाई छोटे लोगों को पकड़ रही है, बडे लोगो कों नहीं पकड़ रही है. सीबीआई से समझना है कि 15 साल देरी क्यों हुई, किस समझौता के तहत चुप थे. 15 साल के बाद एफआईआर करने की जरूरत क्यों नहीं हुई.
राजेश रंजन ने आरोप लगाया कि कोचिंग माफिया और रणजीत कुमार जैसे अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार के युवाओं का करियर बर्बाद हो रहा है. बिहार के नौजवानों के अंदर गुस्सा है. जाप छात्र परिषद और युवा परिषद बीपीएससी का घेराव करेगी. हमारी मांग है कि सरकार इस घोटाले के खिलाफ सीबीआई जांच कराए. मौके पर जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू और छात्र नेता गौतम आनन्द सहित कई लोग उपस्थित थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट