द एचडी न्यूज डेस्क : जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने जानकारी दी है कि आगामी 19 दिसबर को पटना में राज्य कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक आयोजित किया गया हैं. इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारणी के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे. राजनीतिक दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं.
वहीं हमारे विश्वसनीय सूत्र बताते हैं 19 दिसंबर को आहूत इस बैठक के बाद पप्पू यादव अपने दल में मौजूद नेता कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. गौरतलब हो कि पप्पू यादव की पूर्व सांसद पत्नी रंजीता रंजन भी जल्दी पांच दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंच रही है.