द एचडी न्यूज डेस्क : जाप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पुरूषोत्तम कुमार आज विधानसभा गेट पर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखे. हाथ में बैनर पोस्टर लिए पुरूषोत्तम कुमार सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि बख्तियारपुर दियरा में बिजली दो, जाप प्रमुख पप्पू यादव को रिहा करो. साथ ही पुरूषोत्तम कुमार अपने गले में बिजली का मीटर भी लगा रखा है. बता दें कि पुरषोत्तम कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव में जाप पार्टी के टिकट पर बख्तियारपुर से चुनाव लड़ा था.
आपको बता दें कि कोरोना काल में 32 साल पुराने अपहरण मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सरकार से खफा थे. लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पटना स्थित आवास से डीटेन किए जाने के बाद अपहरण मामले में हिरासत में लिए जाने का पप्पू यादव लगातार विरोध कर रहे थे. इसी क्रम में एक बार उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए भावुक ट्वीट किया था.
ट्वीट कर कही थी ये बात
पुलिस हिरासत में 50 दिन पूरे होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा था कि मेरी गिरफ्तारी के आज 50 दिन हो गए. क्या यह न्याय है या, अन्याय? क्या यह इंसानियत है या, हैवानियत? आखिर मुझे कैद करने से किसका मकसद सिद्ध हो रहा है? किसे बचाने को यह षड्यंत्र रचा गया है?
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट