पटना: प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार युवा परिषद राजू दानवीर द्वारा आज राज्य सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया. राजीव नगर के लोगो के ऊपर प्रशाशनिक अतिक्रमण के खिलाफ यह प्रदर्शन निकाला गया. जिसमे राज्य सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए गए.
मीडिया से हुई बातचीत के दौरान दानवीर ने कहा की राजीव नगर के लोगो के साथ हो रहे अन्याय को लेकर जाप पार्टी उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा की नेपाली नगर में खुलेआम महिलाओ पर हुए लाठीचार्ज की वह निंदा करते है.उन्होंने SDO पर FIR दर्ज करने की मांग की. वही उन्होंने नगरवासियों का उम्मीद जागते हुए कहा की न्यायालय द्वारा जो भी फैसला आएगा वो जनहित में होगा और राज्य सरकार के खिलाफ।साथ ही उन्होंने कहा की जीतने भी बेक़सूर लोगो पर केस दर्ज किया गया है उन्हें जल्द से जल्द वापस लिया जाए.
दानवीर ने कहा की पूर्व सांसद पप्पू यादव 4 दिनों से लगातार राजीव नगर के लोगो को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे है. जिसके बाद से वहां के लोगो में भी अपने आशियाने को बचा पाने की उम्मीद जागी है. वही उन्होंने राज्य सरकार को घेरे में डालते हुए कहा की नेता पदाधिकारी और शाशन-प्रशाशन तब कहां थे जब जमीनों की रेजिस्ट्री की जा रही थी.प्रशाशन पदाधिकारी पहले मिलकर तो घर बनवा देता है लेकिन बाद में वही प्रशाशन घर तोड़ता है. यह आम लोगो के साथ अत्याचार है. लोग जीवन भर की पूंजी एकत्रित कर,खून-पसीना बहा कर घर बनाते है. सरकार के इस रवैये ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है.
साथ ही उन्होंने कहा की जिन लोगो का घर टूटा है उन्हें मुवाजा मिलना चाहिए। वही जिनके घर टूटने वाले है उनके लिए व्यकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए.
यह पुतला दहन सरकार के तानाशाह के खिलाफ निकला गया है. दानवीर ने कहा की लोगो के आसियाने को तोड़ना बिलकुल ही सहनीय नहीं है.
-अनामिका की रिपोर्ट