द एचडी न्यूज डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. दूसरा दिन खरना के रूप में मनाया जाता है. बुधवार को पहला अर्ध्य और गुरुवार को दूसरा अर्ध्य के साथ महापर्व छठ का समापन हो जाएगा. खासकर छठ पर्व बिहार के लिए बहुत खास माना जाता है.
आपको बता दें कि राजधानी पटना में कई जगह छठ पूजन सामग्रियों का वितरण लगातार किया जा रहा है. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी कृष्णा घाट पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया. वहीं छठ की लोगों को शुभकामना भी दी. पूर्व सांसद ने कहा कि लोक और आस्था का महापर्व छठ लोगों को सौहार्दपूर्ण मनाना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट