JHARKHAND : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.. को चरितार्थ करने वाली घटना शनिवार को पाकुड़ में देखने को मिली। आपको बता दें कि घटना पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन की है। दरअसल एक महिला मालगाड़ी के नीचे से रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी मालगाड़ी चल पड़ी। लेकिन मौके पर महिला पटरी पर ही लेट गयी। वहीं लेटी महिला के ऊपर से मालगाड़ी धड़धड़ाती हुई गुजर गयी।
इस दौरान आसपास के लोगों ने महिला को दोनों पटरियों के बीच लेटे रहने की सलाह दी। वहीं महिला ने अपनी सूझ – बुझ से पटरी के बीच लेट गई। महिला के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गयी और वह सुरक्षित बच गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में महिला को मामूली चोट आयी है, जिसे आसपास के लोगों ने उपचार कर घर भेज दिया।
वहीं इस घटना के बारे में आरपीएफ इस्पेक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है किमहिला सुरक्षित बचकर निकल गयी है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट