PATNA : बिहार में अब ठंड कुछ ही दिनों में दस्तक दे देगी. अभी से ही शाम होते ही सिहरन शुरू हो जा रही है. लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. इसके साथ ही सुबह और शाम के वक्त धुंध और कोहरे दिखने भी शुरू हो गए हैं. जिसके बाद अब राज्य के कुछ जिलों की हवा लोगों के लिए घातक होता जा रहा है. यहां की हवा लोगों के लिए जहरीली होती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अब तो लोगों का सांस तक लेना दूभर हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, कुछ जिलों के हवा में घातक पदार्थों की उपस्थिति पाई गई है.
बता दें कि, बिहार में कटिहार जिले की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. कटिहार का एक्यूआई 357 है. वहीं, राजधानी पटना की हवा भी घातक होती जा रही है. पटना के समनपुरा सेंटर पर एक्यूआई 303 पाई गयी है. इसके साथ ही अब सीवान और बेगूसराय की भी हालत सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अब सीवान और बेगूसराय के लोगों के लिए वहां की हवा चिंताजनक होती जा रही है. बता दें कि, कई वर्गों में वायु गुणवत्ता सूचकांक को बांट दिया गया है और उसी वर्ग के मुताबिक ही एक्यूआई के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है. फिलहाल जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक कटिहार की हवा ज्यादा जहरीली है. वहीं, अन्य जिलों की स्थिति चिंताजनक है.