PATNA: “नीतीश कुमार बड़े ठग हैं, जीतन राम मांझी को गर्दन पर हाथ धर कर बाहर कर दिए थे…शायद मांझी जी भूल गए हैं। ये ताजा बयान है भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा का जिनसे मीडिया ने पूछा कि ” जीतन राम मांझी ने कल जिस तरीके से कहा कि गुजरात के तर्ज पर बिहार में भी शराब चलना चाहिए उस बयान पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जीतन राम मांझी से बात करूंगा”।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “अपने अहंकार को छोड़ दे तो सब समाधान हो जाएगा। हमेशा नशाबंदी के पक्ष में रहा हूं। सदन में था तब भी नशाबंदी के विरोध में था । गरीबों को तंग ना हो और जेल ना जाना पड़े। मैं यह चाहता हूं । कतई उचित नहीं है । आपका तंत्र फेल है ।
आपके पुलिसिया तंत्र जो गलत कमाई कर रहा है उसे जेल भेजिए। जेल भेजकर नई कमाई का यह रास्ता आपने क्यों बनाई। यह महापाप है। सोचना चाहिए कि यह मेरा तंत्र फेल है। लिमिट करें या सीमित करें। यह सरकार की जिम्मेदारी है ।
नशाबंदी के लिए अपने आप को सजग करना होता तो नियत साफ करनी होती है। यहां दारू बनाने वाले फैक्ट्री वाले को उम्मीदवार बनाया जाता है। गांव में गलती से शराब पी लिया तो उसे भेजिएगा जेल, यह कहां का न्याय है। उनके दोनों उम्मीदवार साबित हो चुके हैं कि शराब माफिया हैं तो उसे जेल क्यों नहीं भेज रहे हैं। नीतीश कुमार क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों को पार्टी से निकाले हैं क्या।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट