नई दिल्ली : दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. इनकम टैक्स की एक टीम रॉबर्ट वाड्रा के घर पर पहुंची है. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी एक्ट के तहत समन भेजा गया था. हालांकि कोविड-19 के चलते वो इन समन को नहीं ले पाए. चूंकि रॉबर्ट वाड्रा अपना बयान देने के लिए आईटी विभाग के पास नहीं पहुंचे इसलिए आईटी विभाग की एक टीम उनकी बयान रिकॉर्ड करने के लिए उनके घर पहुंची है.
सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर कई मामलों में जांच की तलवार लटक रही है और इसके साथ ही वो ईडी के भी रडार पर हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं. बेनामी संपत्ति मामले में कई बार समन दिए जाने के बावजूद वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और इसके चलते आज आईटी टीम खुद उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंची हुई है.