PATNA : सदन में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मंत्री इसराइल मंसूरी के ऊपर हत्या में शामिल होने का एफआईआर हैं लेकिन फिर भी उनपर कार्रवाई नहीं की गई। इस पर आईटी मंत्री इजरायल मंसूरी ने अपने ऊपर लगाए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा ,अपराधी घटना स्थल पर ही पकड़ा गया और यह जांच का विषय है.
उन्होंने कहा कि ,मुख्यमंत्री ने हमें बुलाकर पूछा ऐसा कोई बात नहीं है। लेकिन जानकारी तो लेनी ही चाहिए उन्होंने कहा कि ,निश्चित तौर पर अपराधी अगर घटनास्थल पर पकड़ा गया है तो यह जांच होनी चाहिए.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी को एक युवक की हत्या हुई थी. मृतक युवक कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठा था. हत्या के मामले को लेकर मंत्री इसरायल मंसूरी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोप लगाया गया है कि इसरायल मंसूरी ने युवक की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले पर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा था।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट