PATNA: आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आप नेता ने केंद्र सरकार पर इस योजना के जरिए युवाओं और देश के भविष्य से खिलावाड़ करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे सेना के मूल्यों के खिलाफ भी बताया है।
बबलू ने कहा सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में पटना सहित पूरे बिहार के छात्र आंदोलित है। छात्र बड़ी संख्या में सड़क पर उत्तर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बबलू ने कहा है कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से सेना में भर्तियां रुकी पड़ी है और देश के हजारों युवा सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि देश के युवा सिर्फ 4 साल के लिए नहीं बल्कि पूरे जीवन भर देश की सेवा और उसकी रक्षा करना चाहते हैं। उनके मुताबिक देश के युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए नौकरी देना एक प्रकार से कॉन्ट्रेक्टुअल एमप्लॉयमेंट ही है।
बबलू ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सिर्फ पेंशन के पैसे बचाने के लिए सेना में ठेकेदारी प्रथा बहाल करना बेहद गलत है। भारत माता के चरणों में सदैव अपना जीवन समर्पित करने वाले बेरोजगार युवाओं के हित में अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लिया जाए और सेना में पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखी जाए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट