छपरा : सारण सीट से बिहार विधान पार्षद के लिए इंजिनियर सच्चिदानंद राय निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हक की लड़ाई के लिए ही निर्दलीय मैदान में हूं. उन्होंने कहा कि पहले दलीय पार्टी से उम्मीदवार था तो जनप्रतिनिधियों के लिए आवाज उठाई, उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन इस बार जनप्रतिनिधियों के दल से उम्मीदवार हूं, तो निश्चित ही जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिलाऊंगा. जब पंचायती राज व्यवस्था के तहत उन्हें उनका अधिकार मिलेगा तब निश्चित ही उन्हें सम्मानजनक वेतन भी मिलेगा और फिर पेंशन भी मिलेगा.
इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि मैंने पंचायती राज व्यवस्था को सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहचाने के लिए संकल्पित हूं और ये तभी सम्भव है जब सभी जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार मिलेगा. और इन्हीं अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए ही मेरा चुनाव जीतना जरूरी है. आपके समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़कर जितने का एक फायदा यह भी होगा कि मैं आपके हक की लड़ाई जोरदार तरीके से तो लड़ूंगा. साथ ही साथ सरकार की गलत नीतियों का विरोध भी पुरजोर तरीके से करूंगा. ये बाते निर्दलीय उम्मीदवार सचिदानन्द राय ने नगरा के महाराजा पैलेश में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि 2016 से पहले भी एमएलसी हुआ करते थे. लेकिन जनप्रतिनिधियों को उनका हक दिलाने और उनके सम्मान के लिए किसी ने कुछ नहीं किया. जिस तरह से टिकट कटने के बाद भी आप सभी का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है. निश्चित ही यह पंचायती राज व्यवस्था में बदलाव की लहर है. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे नगरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया. सचिदानन्द राय को पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मतों से जिताने का वादा किया. सभी जनप्रतिनिधियों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया.