रांची : कोरोना संकट और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में तीन मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन की अवधि का बढ़ना जरूरी है. हमें इसका सख्ती से पालन करना है. झारखंड सरकार राज्य में सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ करने के साथ बाहर रह रहे श्रमिक भाईयों-बहनों के लिए भी डीबीटी के माध्यम से जल्द मदद पहुंचाने हेतु काम कर रही है. सुरक्षित रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें.
भारत रत्न’ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को नमन
मुख्यमंत्री ने वंचितों और शोषितों को सामाजिक समरूपता के लिए बल देने वाले संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट