जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराबखोरी के लिए अपनी अपनी जान को जोखिम में डालने में जो अफरा-तफरी दुनिया के सामने दिखाई दी, इससे मुल्क का माथा शर्म से झुक गया। मुनाफा ही सब कुछ नहीं है। अब देश में सारे आर्थिक कारोबार पर तालाबंदी है तो लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत देना बहुत ही खतरनाक है।
पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मांग किया कि इस विशेष संकट की स्थिति में हमारी अपील है कि तत्कालीन प्रभाव से पूरे देश में शराब की दुकानों की तालाबंदी अनिश्चितकाल के लिए कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार ने इस मामले में पूरे देश में सबसे आगे शराबबंदी करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है।