PATNA: पटना के कंकड़बाग स्थित कार्यालय में सुचारु रूप से चल रहे डिवाइस के निर्माण और प्रबंधन की सराहना करते हुए कंपनी के निदेशक नितिन नवनीत, राजेश कुमार और आनंद मुरारी ने राज्य परिवहन के द्वारा उठाये गए निर्णायक कदम की सराहना की। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वाहन में VLTD लगाना जो अनिर्वाय किया गया है।
वो वस्तुतः राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क मंत्रालय की परियोजना है जो पत्रांक संख्या ५२५३ (इ) डेटेड २३/०९७/२०८ में स्पष्ट की गयी है। बिहार के आलावा भी अन्य राज्यों में अब ये कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
परन्तु बिहार सरकार महिलाओं, बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है और इसलिए सभी जिला स्तर के परिवहन और सम्बंधित अधिकारियों को इसके सख्ती से पालन के निर्देश जारी किये गए है। कंपनी के निदेशको ने बताया की ये न सिर्फ सुरक्षा अपितु यातायात प्रबंधन और भ्रस्टाचार नियंत्रण में भी विशेष भूमिका निभा सकता है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट