PATNA – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। CM नीतीश के साथ सोमवार की दोपहर विश्व विख्यात विष्णु पद मंदिर के गर्भगृह में बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश से बड़ा विवाद शुरू हो गया है। दरअसल इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर पंडा समाज में गुस्सा है। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभु लाल बिठ्ठल ने भगवान विष्णु से क्षमा मांगी, पहले गर्भगृह को गंगा जल से धोया फिर भगवान को भोग लगाया गया।
वही मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि हमें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री के साथ कोई एक मंत्री ऐसा है जो कि गैर हिन्दू है है। मंदिर के बहार लिखा है कि यहां गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने इस बड़ी चूक के लिए भगवान से माफ़ी मांगी साथ ही समाज के लोगों से भी क्षमा याचना की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की दोपहर रबर डैम का निरीक्षण करने गया आए थे।
उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी भी थे। हाल ही में बनी महागठन की सरकार में इसराइल मंसूरी सूचना-प्रसारण मंत्री भी हैं। मुख्य सचिव आमिर सुहानी भी मुख्यमंत्री के साथ वो जानते थे कि इस मंदिर में मुस्लिम का प्रवेश नहीं है इसीलिए वो बाहर रुक गए। इसराइल मंसूरी नीतीश कुमार के साथ गर्भगृह तक पहुंच गए। न तो उन्हें किसी ने बताया और न ही उन्हें रोका गया।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट