PATNA:भई मानना पड़ेगा। दाद देनी होगी उन अपराधियों की जिन्होंने भगवान के मंदिर से भी उन दर्जनों भक्तों के गले से चैन
छीन ली। किसी को भनक भी नहीं लगी। भक्ति में लीन भक्तों के गले से सोने की चैन काट डाली। मौका भी ऐतिहासिक था। पटना के बुद्ध मार्ग स्थित 100 करोड़ की लागत से इस्कान मंदिर के उद्घाटन का। बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान की मौजूदगी में यह कांड हो गया। सीएम नीतीश कुमार के रहते कटती रही गले की चैन। सीसीटीवी के बीच चैन छीनने वाले भक्त बनकर भक्ति में चैन का प्रसाद खींचते रहे। हैरानी इस बात की है कि कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची 10 से अधिक महिलाओं के गले से महिला चोरों ने सोने की चेन को उड़ा लिया।
इस दौरान लोगों ने सोने की चेन चुराने का आरोप लगाते हुए महिला शिवानी राव को पकड़ लिया। उसे कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित महिलाओं ने कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए कोतवाली थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस्कॉन मंदिर के साथ ही बुद्ध मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाल रही है।
पीड़ित महिलाओं में माया चरण, पति शैलेंद्र चरण, 201 ग्रैंड अपार्टमेंट थाना कोतवाली, सुधा देवी, पति स्व. नरेश कुमार राय, राजीव नगर रोड नंबर 24 के रहने वाले हैं। अंशु वर्णवाल, पति पंकज कुमार, नंदपुरी कॉलोनी, खाजपुरा शास्त्रीनगर की रहने वाली है। डोली कुमारी, पति जयहिंद कुमार, मौर्य पथ, खाजपुरा ज्योतिपुरम कालोनी शास्त्रीनगर की रहने वाली है। अनिता कुमारी, पति केदारनाथ अमृत, दुबई की रहने वाली है। सोनम 203 केशव सदन एसकेपुरी पटना में रहती है। सारथी त्रिपाठी पति बीबी त्रिपाठी, चारूतारा, न्यू बहादुरपुर कालोनी की रहने वाली है। सिंधु कुमारी, गर्दनीबाग एवं अन्य ने जाने कितने भक्त है जिनकी पाकेट और गले की चैन शातिर अपराधियों ने निकाल ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट।