द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया. प्रदेश कार्यालय में रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे. उन्होंने अपने नेताओं के साथ स्थापना दिवस पर केक काटा. कार्यक्रम के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये नौ साल का सफर काफी संघर्ष के साथ बीता. ऐसे में हम पार्टी से जुड़े लोगों और आम जनता को धन्यवाद देते है.
रालोसपा के प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने कहा कि स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया और आगे संघर्ष के लिए हम लोग तैयार है. धीरज कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद् और प्रदेश कार्यकारणी का 13 और 14 मार्च को बैठक होने वाली है. जिसमें पार्टी तय करेगी की आगे किन मुद्दे पर बिहार की राजनीति में संघर्ष करना है.
वशिष्ठ नारायण के बयान पर नहीं करनी टिप्पणी
इस दौरान जब उनसे सीएम नीतीश से मुलाकात करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब ऐसे सवालों का मैं क्या जवाब दूं. मैं किसी से भी मिलूं, आप मुझे रोकने वाले कौन होते हैं. वहीं, जब उनसे जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह काफी सीनियर हैं. जब उन्होंने यह बात कही है, तो इसका जवाब भी वह स्वयं देंगे. इस बात पर मैं क्या टिप्पणी करूं. मैं कुछ नहीं कह सकता.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने जो बात कही है, उस बात पर मैं जवाब दे सकता हूं. कोई और क्या कहता है, उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है. हमारी पार्टी आगे का सफर किस तरह से तय करना चाहती है. उसके लिए हमने पार्टी के सभी साथियों के साथ एक बैठक करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि सूबे की राजनीतिक गलियारों में फिर के बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के विलय की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टी के नेता खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बीते दिन बिहार के वैशाली पहुंचे आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा से जब उनके पार्टी के जदयू में विलय के चर्चाओं के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने गेंद जदयू के पाले में डाल दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट