जनता के बीच मोदी पत्र बांटने को लेकर भड़के जमताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. इरफान ने कहा कि झारखंड की जनता को पत्र नहीं बल्कि फण्ड चाहिए ऐसे में भाजपा नेताओं को चाहिए कि वह प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री से गुहार लगाकर झारखंड के लिए फंड दिलाने की पहल करें ताकि जनता का कुछ भला हो सके. इनफान ने बाबूलाल मरांडी पर हमला करते हुए कहा कि मरांडी लगातार हर बात पर सीएम हेमंत को पत्र लिखते हैं ऐसे में जब मैंने उन्हें सीएम को पत्र लिखने के बजाय कुछ जनहित में काम करने को कहा तो वे मोदी के महिमामंडन के लिए सड़कों पर पत्र बंटवाने लगे. जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाजपा के सभी बड़े नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र जनता के बीच बांटे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लोग कोरोना काल में भी नौटंकी करने से बाज नहीं आ रहे. इरफान अंसारी ने भाजपा और केंद्र की सरकार पर निष्ठुरता का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश की गरीब जनता महामारी और भूख से तड़प तड़पकर मर रही हैं वहीं भाजपा के नेताओं को सरकार की छवि और वोट बैंक की चिंता सता रही है.