जामतड़ा : झारखंड के जामताड़ा के पैसोई में आज लोकप्रिय विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने जनता के मुंह से निवाला छीन लिया है. पूरे देश मे बेलगाम महंगाई के कारण त्राहिमाम की स्थिति है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा में मस्त और व्यस्त हैं. उन्हें जनता की दुख-तकलीफों से कोई मतलब नहीं है. इस भाजपा जनित महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
विधायक ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्यान्न की कीमतों में भारी बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. आम जनता दो वक्त की रोटी के बारे में सोचने को मजबूर है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपना पेट भरें या बच्चों को पढ़ाएं. केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को एक भयानक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा धर्म-जाति की राजनीति कर रही है. ताकि जनता का ध्यान जनहित के मुद्दों से भटक जाए. अगर भाजपा की इस घटिया राजनीति का आपलोगों ने पुरजोर विरोध नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी.
कांग्रेस के शासनकाल में सुशासन था, लोगों का सम्मान था. लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है देश में हिटलरशाही हावी है. आम जनता को डरा धमकाकर परेशान किया जा रहा है. उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है. धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाया जा रहा है. हमें धर्मांधता नहीं बल्कि रोजगार और विकास चाहिए. हमें महंगाई से मुक्ति चाहिए. अभी भी समय जनता जागरूक हो जाए किसी के बहकावे में न आए. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विधायक डॉ. इरफान अंसारी की बातों पर जमकर प्रशंसा की और भव्य स्वागत किया.
गौरी रानी की रिपोर्ट