जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकत की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इरफान ने सीएम से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला बाबा बैद्यनाथ मंदिर को लॉकडाउन से मुक्त करने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे लॉक डाउन से अलग करने की मांग की। विधायक ने कहा कि देवघर का बाबा धाम मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है जिससे पूजा-अर्चना हेतु हजारों की संख्या में पुजारी पंडित लोग लगे रहते हैं और उनका जीवन यापन उसी के माध्यम से चलता है। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लोक हित में सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है लेकिन सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना है कि श्रद्धालुओं के आवागमन तथा पूजा पाठ के कारण अब आगे किसी को कोई दिक्कत नहीं हो। विधायक ने मांग करते हुए कहा कि मंदिर कमिटी और प्रशासन की देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए मंदिर में पूजा अर्चना का आदेश दिया जाना चाहिए।