नई दिल्ली : एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रास्ते खुल गए थे. अब आईपीएल के तारीख की जानकारी भी सामने आ गई है. दुनिया का सबसे मशहूर क्रिकेट लीग 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाएगा.
IPL की फ्रेंचाइजियों को इस फॉर्मूले के बारे में अवगत कराया गया है. संभावना है कि अगले कुछ दिनों में होनी वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में इसकी पुष्टि हो जाएगी. इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड यूएई की एयरलाइंस अमीरात और इतिहात के संपर्क में है. अगस्त के उनके कार्यक्रम के बारे में उनसे जानकारी मांगी है, क्योंकि टीमें अगस्त के अंत में यूएई के लिए रवाना हो सकती हैं.
अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई की संबंधित टीम ने यूएई में अमीरात, एतिहाद जैसी एयरलाइन से संपर्क किया है और पूछा है कि वह किस तरह विमान सेवा शुरू करने के बारे में सोच रही हैं और क्या वे भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों से विमान सेवा शुरू करने के बारे में सोच रही हैं.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि इस बार आईपीएल यूएई में आयोजित किया जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से ये फैसला लिया जा रहा है. बृजेश पटेल ने कहा कि अगले हफ्ते इस मुद्दे पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है. इसमें शेड्यूल और दूसरी जरूरी बातों पर फैसले लिए जा सकते हैं.