द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में एडवांटेज डायलॉग के शनिवार के दूसरे सेशन में लोगों से रुबरू हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज तथा बीसीसीआई के महाप्रबंधक सैयद सबा करीम. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईपीएल के होने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है. इसके आयोजन की संभावना अभी बरक़रार है. दरअसल, देश और दुनिया में लॉकडाउन की स्थिति के कारण आईपीएल फिलहाल स्थगित है.
सबा करीम ने कहा कि आईपीएल रद्द नहीं हुआ है, बल्कि इसे स्थगित किया गया है. अगर समय रहा तो आईपीएल पुराने फॉर्मेट में होगा और अगर समय कम रहा तो इसका आकार छोटा किया जा सकता है.
एडवांटेज डायलॉग में लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसलिए भारत में महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर बीसीसीआई संजीदगी से विचार कर रहा है. इसके लिए अभियान भी चलाया जा सकता है. सबा करीम ने कहा इंडियन वीमेंस टीम 2015-16 से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.