नई दिल्ली : बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन की कोशिशों में एक कदम और बढ़ा दिया है. बीसीसीआई ऐसी जगह को प्राथमिकता देगी जहां चार क्रिकेट ग्राउंड (फल्ड लाइट युक्त), कई फाइव स्टार होटल हों. इसके अलावा वो जगह मानसून से प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं बीसीसीआई उस स्थान को प्राथमिकता देगा जहां कोरोना बिल्कुल नहीं है या उसका प्रभाव बेहद कम है. इन्हीं बिंदुओं को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपनी टीम को आईपीएल के लिए स्थान खोजने के लिए कहेंगे.
अब तक बीसीसीआई की परेशानी आईपीएल के आयोजन के लिए वींडो और तारीखों को लेकर थी. लेकिन यह लगभग साफ हो चुका है कि आईपीएल 13 का आयोजन 20 सितंबर से 10 नवंबर के बीच हो सकता है. लेकिन आईपीएल के आयोजन की जगह बीसीसीआई के लिए नई समस्या बन गई है.
बीसीसीआई कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों को बॉयो सिक्योर माहौल मुहैया करवाने के लिए तैयार हो गया है. बीसीसीआई को एक या दो होटल में सेंट्रल बेस बनाना चाहती है ताकि खिलाड़ी बस के जरिए सुरक्षित तरीके से मैदान पर पहुंच पाएं. चूंकि आईपीएल का आयोजन बिना दर्शकों इसलिए बोर्ड को सिर्फ फ्लड लाइट वाले स्टेडियम की जरूरत है.
कोरोना वायरस और मानसून को देखते हुए बीसीसीआई को कम से कम तीन मैदानों की जरूरत है. बीसीसीआई के पास चार बेहतर विकल्प हैं जिनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, दुबई और कोलंबो शामिल है. आंध्र प्रदेश भी आईपीएल के आयोजन की रेस में डॉर्क होर्स साबित हो सकता है.
भारत आयोजन के लिए प्राथमिकता
बेंगलुरू के साथ मैसूर और अलूर में चार क्रिकेट ग्राउंड हैं. इन मैदान पर कर्नाटका प्रीमियर लीग के मैचों को होस्ट भी किया जाता है. बेंगलूरु में चार मैचों का आयोजन करवाने पर मौसम को लेकर भी कोई समस्या नहीं होगी.
हालांकि चेन्नई कोरोना वायरस का हब बन चुका है लेकिन तमिलनाडु के दूसरे जिले हैं जहां फ्लड लाइट की सुविधा वाले कई मैदान हैं. इन मैदानों पर टीएनपीएल और रणजी के मैच खेले जाते हैं. ये सभी मैच स्टार सपोर्ट्स पर ही टेलीकास्ट होते हैं इसलिए ब्रॉडकास्ट को लेकर समस्या नहीं होगी. इनके अलावा बीसीसीआई कोलंबो को भी विकल्प के रूप में देख रही है. कोलंबो में एक ही शहर में तीन ग्राउंड हैं और शहर के करीब भी तीन और इंटरनेशनल स्टेडियम भी हैं. शहर से इन तीन मैदानों की दूरी एक घंटे से भी कम है.