बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है. बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में आज 161 खिलाड़ियों की बोली लग रही है. पहले दिन की नीलामी में 10 मार्की प्लेयर्स पर खास नजरें रहने वाली हैं. इनमें भारत के चार और छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ओवरऑल 600 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. जिन 600 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इनके अलावा सात खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं.
BCCI अध्यक्ष भी पहुंचे
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, अधिकारी राजीव शुक्ला समेत बीसीसीआई से जुड़े अन्य लोग ऑक्शन की जगह पहुंच गए हैं. सभी टीमों के कोच और अन्य स्टाफ भी ऑक्शन टेबल पर हैं, साथ ही कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं.
पंजाब से खेलेंगे धवन
पंजाब के लिए शिखर धवन खेलेंगे. सवा आठ करोड़ में बिके. जबरदस्त जंग हुई. सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी है, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की. दिल्ली और राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.
अश्विन को राजस्थान ने खरीदा
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए दो करोड़ से बोली की शुरुआत हुई, दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी साथ आई. राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपए में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया.
कोलकाता में गए कमिंस
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपए में कोलकाता ने खरीदा.
रबाडा को पंजाब किंग्स ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर जबरदस्त जंग चल रही है. दो करोड़ से शुरू हुई ये बोली कई टीमों की तरफ से लगाई गई. पंजाब, दिल्ली और गुजरात की टीमें इस दौरान आमने-सामने आईं. पंजाब किंग्स ने अंत में 9.25 करोड़ रुपये में कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया.
राजस्थान के लिए खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए दो करोड़ से बोली शुरू हुई और इनके लिए लंबी लड़ाई चली. ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे.
अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया.
शमी को गुजरात टीम ने खरीदा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. मोहम्मद शमी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.
कोहली के साथ खेलेंगे डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया है. फाफ को सात करोड़ रुपए में खरीदा गया है, उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.
अब दिल्ली के लिए खेलेंगे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए दो करोड़ से बोली शुरू हुई और दिल्ली, चेन्नई, मुंबई के बीच उनके लिए भिड़ंत देखने को मिली. डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.
डीकॉक 6.75 करोड़ में बिके
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर व पूर्व मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 6.75 करोड़ में खरीदा. अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के लिए दो करोड़ से बोली शुरू हुई.
लखनऊ के लिए खेलेंगे पांडे
दूसरे सेट की शुरुआत मनीष पांडे के साथ हुई, जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है.
अब राजस्थान के लिए खेलेंगे हेटमायर
वेस्टइंडीज़ के शिमरोन हेटमायर के लिए दूसरे सेट में ज़बरदस्त जंग देखने को मिली. 1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले शिमरोन को 8.50 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.
उथप्पा की घर वापसी
रॉबिन उथप्पा को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है, उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. रॉबिन उथप्पा पहले भी सीएसके के साथ थे, किसी दूसरी टीम ने उथप्पा के लिए बोली नहीं लगाई थी.
मिलर, स्मिथ और रैना को नहीं मिला कोई खरीदार
दूसरे सेट में कई चौंकाने वाली चीज़ें सामने आई हैं. आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी अनसॉल्ड ही गए हैं. दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है, ब्रावो 4.25 करोड़ रुपए में चेन्नई के साथ जुड़े हैं.
पड्डीकल को राजस्थान ने खरीदा
भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल के लिए IPL फ्रेंचाइजी में अच्छी होड़ दिखी. राजस्थान ने उन्हें 7.75 करोड़ में खरीदा.
कोलकाता की टीम में गए राणा
नीतीश राणा को आठ करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे. पिछले सीजन में नीतीश राणा 3.7 करोड़ रुपए में बिके थे, इस बार उन्हें ज़बरदस्त फायदा हुआ है.
लखनऊ के हुए होल्डर
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जांयट्स ने खरीद लिया है. 1.50 करोड़ से उनका बेस प्राइस शुरू हुआ और बोली 8.75 करोड़ रुपए तक पहुंची. होल्डर की इस ऑक्शन में काफी डिमांड थी. दूसरी ओर शाकिब अल हसन इस बार अनसॉल्ड गए हैं
मालामाल हुए हर्षल
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है. हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपए में बिके हैं.
श्रीलंका के हसारंगा को RCB ने खरीदा
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा के लिए जबरदस्त जंग चली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपए में वानिंदु हसारंगा को खरीद लिया है.
सुंदर हैदराबाद के साथ जुड़े
भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है.
लखनऊ से जुड़े क्रुणाल
ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के लिए आईपीएल ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली. क्रुणाल पंड्या का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था, उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद ने बोली लगाई. क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने भी एक बार ही बोली लगाई, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
किशन पर पैसों की बरसात
उम्मीद के मुताबिक ईशान किशन के लिए ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली. ईशान किशन की बोली दो करोड़ रुपए से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं. अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. इसी के साथ युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.
कार्तिक बेंगलुरु के लिए खेलेंगे
दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है, जबकि पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टॉ को खरीदा है. जॉनी को 6.75 करोड़ रुपए मिलेंगे.
पूरन पर पैसों की बारिश
भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दो मैच में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली है. 1.5 करोड़ रुपए से शुरू हुई बोली देखते ही देखते 10 करोड़ के पार चली गई. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपए में निकोलस पूरन को खरीद लिया है.
चेन्नई ने दीपक को चुना
टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर के लिए टीमों में जबरदस्त रेस देखने को मिली. दो करोड़ रुपए से शुरू हुई दीपक चाहर की बोली देखते ही देखते करोड़ों में चली गई. चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली की ओर से दीपक चाहर पर बोली लगाई गई. लेकिन अंत में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में दीपक को खरीद लिया, पिछले सीजन में भी वह इसी टीम के साथ थे. टी. नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपए में खरीद लिया है. इससे पहले भी वह इसी टीम के साथ थे.
कृष्णा की चांदी
टीम इंडिया के नए फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी टीमों ने खुलकर पैसों की बारिश की. प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने शानदार बॉलिंग की है. प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.
फर्ग्युसन को मिले 10 करोड़
फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्युसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ रुपए जबकि जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.
शार्दुल दिल्ली के लिए खेलेंगे
लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के लिए बोली की शुरुआत दो करोड़ रुपए से हुई. दिल्ली, पंजाब की ओर से शुरुआत में शार्दुल ठाकुर को पाने के लिए जबरदस्त रेस लगी. बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस बोली में एंट्री ली. शार्दुल ठाकुर को अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. दिल्ली ने इसी के साथ मुस्तफिजुर रहमान को भी दो करोड़ रुपए में खरीदा है.
राजस्थान के लिए खेलेंगे चहल
हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते रहे हैं. जबकि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा को किसी टीम ने नहीं खरीदा है.