मुंबई : मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल-2022 के 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुआ. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पंजाब द्वारा दिए 152 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया.
आईपीएल 15 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में चेन्नई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. 170 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने सात विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में टीम के जीत के हीरो मिलर और राशिद खान रहे. मिलर ने 51 गेंदों में 94 रन की पारी खेली. जबकि राशिद खान ने 40 रन बनाए. गुजरात को इस सीजन में पांचवीं जीत है और वो पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं.
मारक्रम और पूरन ने दिलाई जीत
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही. टीम के कप्तान केन विलियमसन सिर्फ तीन रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने तेज़ी से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 48 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा. उन्होंने त्रिपाठी को 34 रन पर आउट किया.
मिलर और राशिद ने दिलाई जीत
170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद विजय शंकर भी डक पर आउट हो गए. उसके बाद अभिनव मनोहर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 12 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मिलर ने साहा के साथ स्कोर को बढ़ाया. लेकिन साहा भी 11 रन बना कर आउट हो गए. 48 रन पर चार विकेट खोने के बाद राहुल तेवतिया और मिलर टीम के स्कोर को आगे ले गए. दोनों ने 39 रन की साझेदारी की. इस दौरान मिलर लगातर अटैक कर रहे थे. हालांकि राहुल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और छह रन बना कर आउट हो गए. इस दौरान मिलर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने स्कोर को आगे बढ़ाया. लेकिन वो भी 31 रन के स्कोर पर राहुल चाहर की फिरकी में फंस गए. उनके आउट होने के बाद मारक्रम और पूरन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. उनकी इस साझेदारी की दम पर हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 152 रन बना कर इस मैच को जीत लिया.
मारक्रम ने आखिर में छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 41 और पूरन ने 35 रन बनाए.
इसके बाद मिलर और राशिद ने अर्धशतकीय साझेदारी कर गुजरात को मैच में वापस ला दिया. राशिद ने मात्र 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद मिलर ने पारी ओके आगे बढ़ाया और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी. मिलर 51 गेंदों में 94 रन बना कर नाबाद रहे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने आठ चौक और छह छक्के लगाए.
लिविंगस्टोन ने खेली धमाकेदार पारी
इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया. पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये. उनकी इस पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने 28 रन देकर चार विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 20वां ओवर मेडेन भी फेंका. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी तीन विकेट मिलें.
रुतुराज ने हासिल की फॉर्म
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे. गायकवाड़ ने 48 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली.
इसके अलावा उन्होंने रायुडू (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. वहीं, कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों से नाबाद 22 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे अल्जारी जोसेफ ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया.