मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. मंगलवार को एक मैच खेला गया. 65वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को तीन रन से हराया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया. सनराइजर्स के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया. सनराइजर्स के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके. सनराइजर्स की टीम जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है.
https://twitter.com/IPL/status/1526622757382983683?s=20&t=dMY0JukI9i8AMhWShbePBQ
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विकेट मेडन 19वां ओवर डालकर हैदराबाद को जीत दिलाई. इस तरह लगातार पांच हार के एसआरएच को छठी जीत मिली. सनराइजर्स हैदराबाद हालांकि अभी भी पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है लेकिन टेक्निकली उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. वहीं मुंबई इंडियंस को 13वें मुकाबले में सीजन की 10वीं हार का सामना करना पड़ा. मुंबई टेबल में छह पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर बनी है. 9वें स्थान पर है 13 में से नौ मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स. पांच बार की चैंपियन टीम अब अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी.
https://twitter.com/IPL/status/1526628862875996162?s=20&t=dMY0JukI9i8AMhWShbePBQ