पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. शनिवार को यानी 14 मई को आईपीएल का 61वां मैच रात 7.30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रखा है.
आपको बता दें कि कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम आठ विकेट खोकर 123 रन बना सकी. आंद्रे रसेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रन की कमाल की पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. इसके बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.
https://twitter.com/IPL/status/1525533201883709442?s=20&t=pQkL0iWbMDXrI685diDaDw
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया. 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. कोलकाता ने 13 मैचों में छठी जीत दर्ज की और उसके 12 अंक हो गए हैं. इसी के साथ श्रेयस अय्यर की टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. वहीं, हैदराबाद को 12 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और टीम के 10 ही अंक हैं.
https://twitter.com/IPL/status/1525539408065478656?s=20&t=pQkL0iWbMDXrI685diDaDw