पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. मंगलवार यानी 10 मई को आईपीएल का 57वां मैच रात 7.30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया. गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच कर पहली प्लेऑफ की टिकट पानी वाली टीम बन गई है. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात ने 144 रन बनाने के बाद लखनऊ को 82 के स्कोर पर ही समेट दिया और एकतरफा जीत हासिल की.
गुजरात ने लखनऊ को हराया, प्लेऑफ में पहुंची
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दर्ज की. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात ने 144 रन बनाने के बाद लखनऊ को 82 के स्कोर पर ही समेट दिया और एकतरफा जीत हासिल की. गुजरात की टीम इसी के साथ 18 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे अधिक चार विकेट झटके. इनके अलावा यश दयाल और साई किशोर ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.
https://twitter.com/IPL/status/1524077488447451136?s=20&t=ZkUxmLzTysZ5ndde80T99A
https://twitter.com/IPL/status/1524083044969160704?s=20&t=ZkUxmLzTysZ5ndde80T99A