मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 51वां मैच खेला गया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य रखा. मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पांच रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए कई प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया, जिनकी वजह से मुंबई आईपीएल 2022 में दूसरा मैच जीत पाई.
ईशान ने दिलाई तूफानी शुरुआत
ईशान किशन गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार लय में नजर आए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 29 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्के शामिल था. उन्होंने गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से हिट किया. ईशान हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. ईशान किशन की पारी ने ही मुंबई इंडियंस के जीत की नींव रख दी थी. ईशान किशन ने राहुल तेवतिया को रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी.
इस खिलाड़ी ने शानदार बॉलिंग
डेनियल सैम्स ने मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन ओवर में 18 रन दिए. वह बहुत ही किफायती साबित हुए. मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर डेनियल सैम्स ने किया. इस ओवर में गुजरात को जीतने के लिए नौ रनों की जरूरत थी, सैम्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए. इस ओवर में सिर्फ तीन रन ही दिए. आखिरी गेंद पर गुजरात को जीतने के लिए छह रनों की जरूरत थी, जिस पर डेविड मिलर कोई भी रन नहीं बना सके.
मुंबई ने हासिल की दूसरी जीत
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में दूसरी जीत हासिल की. आईपीएल 2022 में इससे पहले मुंबई इंडियंस को लगातार आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता हैं. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
https://twitter.com/IPL/status/1522634909537357824?s=20&t=6aezlyJzpFwLxWgrv4KQGQ