मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. आईपीएल-15 का लीग चरण का आज आखिरी दिन है. आईपीएल-2022 में अभी तक बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिला. शनिवार को 69वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराकर दिल्ली को बाहर कर बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई की टीम ने 160 रनों के टारगेट को 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई को पहला झटका छठे ओवर में लगा. कप्तान रोहित शर्मा को एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया. 12वें ओवर में इशान किशन को कुलदीप यादव ने आउट किया. शार्दुल ठाकुर ने 15 वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया. 18 वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने टिम डेविड को आउट किया. 19 वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया ने तिलक वर्मा को आउट किया.
https://twitter.com/IPL/status/1528072070114033671?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw
https://twitter.com/IPL/status/1528079079718924288?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw
दिल्ली को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा. डेनियल सैम्स ने डेविड वॉर्नर को आउट किया. अगले ही ओवर में मिशेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. उन्होंने छठे ओवर में पृथ्वी शॉ को आउट किया. 9वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने सरफराज खान को आउट किया. इसके बाद रोवमैन पॉवेल और ऋषभ पंत में अच्छी साझेदारी हुई. पंत को रमनदीप सिंह ने 16वें ओवर में आउट किया. रोवमैन पॉवेल को 19वें ओवर में बुमराह ने आउट किया. आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर को रमनदीप ने आउट किया. मुंबई की टीम में दो बदलाव हुआ. डेवाल्ड ब्रेविस और ऋतिक शौकिन को मौका मिला. दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ. ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला.
https://twitter.com/IPL/status/1528097162185560064?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw
वहीं क्वालीफायर-1 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. एलिमिनेटर लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. क्वालीफायर-2- में क्वालीफायर-1 में हारी हुई टीम और एलिमिनेटर में जीती हुई टीम के बीच मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. क्वालीफायर-1 24 मई, एलिमिनेटर-25 मई, क्वालीफायर 26 व 27 मई और फाइनल-29 मई को खेला जाएगा.
https://twitter.com/IPL/status/1528074500155543552?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw
https://twitter.com/IPL/status/1528075755565248512?s=20&t=m1sz8eftjdrNk1-qd_rEOw