मुंबई : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. लखनऊ की इस जीत में क्विंटन डिकॉक का अहम रोल रहा. उन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेली. लखनऊ की जीत के बाद आयुष बडोनी काफी चर्चा में रहे. उन्होंने अंत में अंत में महज तीन गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए. आयुष ने एक चौका और एक छक्का लगाया. दिलचस्प बात यह है कि आयुष ने छक्का लगाकर जीत दिलाई.
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में लखनऊ के लिए डिकॉक ने 52 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए. जबकि क्रुणाल पांड्या ने 19 रनों की पारी खेली. आयुष अंत में बैटिंग करने पहुंचे. इस दौरान शार्दुल ठाकुर आखिरी ओवर कर रहे थे. आयुष इस ओवर की दूसरी गेंद पर रन नहीं ले सके. इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
गौरतलब है कि आयुष को लखनऊ ने महज 20 लाख रुपए में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं और सभी को अपनी बैटिंग से प्रभावित किया है. आयुष ने इस मैच से पहले हैदराबाद के खिलाफ 19 रन बनाए थे. जबकि चेन्नई के खिलाफ महज नौ गेंदों में 19 रन बना डाले थे. इस दौरान उन्होंने दो छक्के जड़े थे. आयुष ने गुजरात के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे.