मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. आईपीएल-15 का लीग चरण का यह आखिरी सप्ताह चल रह है. रविवार को लीग चरण खत्म हो जाएगा. आईपीएल-22 में अभी तक बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिला. पांच और चार बार की चैंपियन टीम 9वें और 10वें स्थान पर खड़ी है. दो नई टीम पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है. बुधवार को 66वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लखनऊ ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को दो रन से हराकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है.
आईपीएल-2022 के अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में कोलकाता सिर्फ 208 रन बना पाई और दो रन से मैच हार गई.
https://twitter.com/IPL/status/1526983759798620161?s=20&t=pEC32lSafZoCNXsOAr0iJg
लखनऊ ने कोलकाता को दो रन हरा दिया है. इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी. रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी.
https://twitter.com/IPL/status/1526986387462836224?s=20&t=pEC32lSafZoCNXsOAr0iJg
लखनऊ की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत रही और वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि कोलकाता को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों पर ही रह गया. कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. राणा 42, बिलिंग्स 36, नरेन 21 और रिंकू सिंह ने 40 रन की दमदार पारी खेली.
https://twitter.com/IPL/status/1526992220418473984?s=20&t=pEC32lSafZoCNXsOAr0iJg