मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. आईपीएल-15 का लीग चरण का रविवार यानी 22 मई को समाप्त हो गया. आईपीएल-2022 में अभी तक बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिला. शनिवार को 70वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. पंजाब ने लीग के आखिरी मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में 6वें स्थान पर पहुंचा. प्लेऑफ मुकाबले 24 मई यानी मंगलवार से शुरू होंगे. आज आईपीएल में रेस्ट डे है.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. पंजाब ने 15.1 ओवर में पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. लियाम लिविंगस्टोन ने 49 रन की तूफानी पारी खेली और नाबाद लौटे. उन्होंने 22 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के जड़े. प्रेरक मांकड़ ने विजयी चौका लगाया. ओपनर शिखर धवन ने 39 और जॉनी बेयरस्टो ने 23 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी ने दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित और उमरान मलिक को एक-एक विकेट मिला. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 49 रन की तूफानी पारी खेली और नाबाद लौटे.
Match 70. Punjab Kings Won by 5 Wicket(s) https://t.co/MmucFY8fxm #SRHvPBKS #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2022
पंजाब ने इस मैच को पांच विकेट से जीतकर सीजन का अंत अच्छे नोट पर किया. ये दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी ऐसे में यह सिर्फ एक औपचारिक मैच था. पंजाब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर पहुंच गई है, वहीं हैदराबाद 8वें स्थान पर है.
Harpreet Brar is adjudged Player of the Match for his brilliant bowling figures of 3/26 as #PBKS win by 5 wickets.#TATAIPL #SRHvPBKS pic.twitter.com/u5542XbwPo
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2022
दरअसल, 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की सलामी जोड़ी जॉनी बेयरस्टो (23) और शिखर धवन (39) ने तेज तर्रार शुरुआत दी थी. बेयरस्टो के विकेट के बाद पंजाब ने शाहरुख खान और मयंक अग्रवाल के रूप में कुछ जल्दी विकेट खोए मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लिविंगस्टो ने 22 गेंदों पर पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को जल्द खत्म कर दिया.
1000th IPL 2022 SIX – Liam Livingstone's massive 97m maximum!
WATCH https://t.co/QSUhOW55JD #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2022
बात हैदराबाद की पारी की करें तो अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में चयन का जश्न किफायती गेंदबाजी के साथ मनाते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. वहीं हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा. चार क्वालीफायर टीमें तय हो चुकी हैं लिहाजा यह मैच औपचारिकता मात्र बचा है. सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई और खिलाड़ियों में प्रेरणा का अभाव साफ दिखा. सनराइजर्स के लिये इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. उन्होंने 32 गेंद में 43 रन बनाए.
That's that from Match 70 as @PunjabKingsIPL end their campaign on a winning note. Win by 5 wickets in 15.1 overs.
Scorecard – https://t.co/MmucFYpQoU #SRHvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/ujbQsZaUMz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2022