मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. हमेशा की तरह रविवार को दो मैच खेला गया. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 53वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. वहीं दूसरा यानी 54वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. पहले मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से हराया जबकि दूसरे मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों के अंतर से हराकर प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर पहुंचा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की शानदार जीत दर्ज की. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद हैदराबाद को 125 रन पर समेट दिया. बैंगलोर की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की शानदार जीत दर्ज की. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद हैदराबाद को 125 रन पर समेट दिया. बैंगलोर की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके. बैंगलोर ने इसी के साथ हैदराबाद से पिछली हार का बदला भी ले लिया. हैदराबाद ने इस सीजन की पहली भिड़ंत में बैंगलोर को 68 रन पर ढेर करने के बाद 9 विकेट से जीत हासिल की थी.
https://twitter.com/IPL/status/1523300341030162433?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ
दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. डेवोन कॉनवे के बेहतरीन 87 रन के बाद मोईन अली की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने दिल्ली को शिकस्त दी. मोईन ने मैच में मिचेल मार्श, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और रिपल पटेल को पवेलियन भेजा. वहीं, तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने भी दो-दो विकेट झटके.
https://twitter.com/IPL/status/1523357654067728384?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ
हसरंगा के पांच विकेट
वनिंदु हसरंगा ने अपने आखिरी ओवर में करामाती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और मैच में कुल पांच विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस ओवर में बिना कोई रन दिए शशांक सिंह और उमरान मलिक को लगातार दो गेंदों में पवेलियन भेजा. हसरंगा ने मैच में चार ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन के साथ 18 रन दिए और पांच खिलाड़ियों को आउट किया.
https://twitter.com/IPL/status/1523361090096484353?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ
इस जीत के साथ चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं. उसके 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं. चेन्नई के फिलहाल 10 अंक हैं और वह नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई है. यहां से सीएसके को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. इसके बाद बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. वहीं, इस हार के साथ दिल्ली की उम्मीदों को झटका लगा है. उसके 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं. टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और उसे बाकी तीनों मैच जीतने ही होंगे.
https://twitter.com/IPL/status/1523362871023144960?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ