मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से हरा दिया. दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाए. इसके बाद दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने तहलका मचा दिया. कुलदीप ने इस मैच में 35 देकर चार विकेट झटके और कोलकाता की कमर तोड़ दी. उन्होंने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नरेन और उमेश यादव को पवेलियन की राह दिखाकर मैच का रुख दिल्ली की तरफ मोड़ दिया.
आईपीएल 2022 में रविवार को स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/41) और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (2/30) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हरा दिया. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच राजस्थान के नाम कर दिया. इससे पहले शिमरोन हेटमायर के नाबाद 59 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 165 रन बनाए थे. इसके बाद लखनऊ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम ने मैच गंवा दिया.
कुलदीप यादव करीब आठ साल तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले. पिछले साल केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और दिल्ली ने मेगा नीलामी में खरीद लिया. इस बार आईपीएल में कुलदीप खूब तहलका मचा रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर को ट्रोल कर रहे हैं. जब इस बारे में कुलदीप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आठ साल तक कोलकाता के साथ जुड़े रहे और वहां बहुत कुछ सीखा. कुलदीप ने कोलकाता को दिल से धन्यवाद दिया. कुलदीप के मुताबिक जब भी कोलकाता के खिलाफ मैच खेल रहे थे तो उनका फोकस मैच में अपनी छाप छोड़ने पर था. स्टार स्पिनर ने बताया कि उन्होंने केकेआर में जो भी सीखा उसको मैच के दौरान आजमाया और उन्हें मन मुताबिक, सफलता मिल गई. कुलदीप अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने दिल्ली की टीम और खासकर ऋषभ पंत की तारीफ की.
हार के बाद यह बोले लखनऊ के कप्तान राहुल
राजस्थान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है, जो कभी प्रतियोगिता से बाहर नहीं होती है. हमारे पास वास्तव में गहरी बल्लेबाजी है और गेंद के साथ कई विकल्प हैं. जब हम 20/3 पर होते हैं, तब भी हम हमेशा मानते हैं कि हम इस खेल को जीत सकते हैं. जाहिर है आज हमें बीच के ओवरों में एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन यह नहीं हो सकी. हमें खेल में बनाए रखने के लिए अंत में स्टोइनिस ने शानदार खेल दिखाया. इस तरह के मैच हमें आत्मविश्वास देंगे और हमें याद दिलाएंगे कि हम एक अच्छी टीम हैं.
केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने एक बढ़िया गेंद फेंकी और उमेश ने उस बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक न होने की वजह से गेंद ज्यादा दूर तक नहीं पहुंच सकी. इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने दौड़ लगा दी और लंबी दूर तय करने के बाद छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया. कुलदीप के इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है. कुलदीप को इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. कुलदीप के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ हो रही है.
ऐसा रहा लखनऊ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही. कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके बाद आए गौथम भी डक पर आउट हो गए. फिर जेसन होल्डर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और आठ रन बनाकर आउट हो गए. तीन विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा और क्विंटन डिकॉक ने टीम को संभाला और दोनों ने 38 जोड़े. हुड्डा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी भी पांच रन बनाकर आउट हो गए. अंत में मार्कस स्टोइनिस ने जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 38 रन बनाए. लेकिन टीम लक्ष्य के करीब जाकर जीत से चूक गई.