मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. बुधवार यानी 11 मई को आईपीएल का 58वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने राजस्थान को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी.
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने दो विकेट खोकर और 11 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 89 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे.
https://twitter.com/IPL/status/1524444659917139968?s=20&t=U5ZPp4JaSGVVaquwU1WDhw
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने दो विकेट खोकर और 11 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 89 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
https://twitter.com/IPL/status/1524450584312512512?s=20&t=U5ZPp4JaSGVVaquwU1WDhw