मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. सोमवार को एक मैच खेला गया. 64वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी है.
दिल्ली के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई. दिल्ली की टीम जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है. जबकि पंजाब की टीम के लिए हार के बाद नॉकआउट में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. दिल्ली के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने एक मजबूत शुरुआत की. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों में 38 रन की साझेदारी की. बेयरस्टो हालांकि 15 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन ने इसके बाद भानुका राजपक्षा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दोनों खिलाड़ियों को तीन गेंदों के अंदर आउट कर पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी.
https://twitter.com/IPL/status/1526258935627497476?s=20&t=u4Tt4Ppy7QvSDgz7qC1HMA
पंजाब की टीम 67 रन पर छह विकेट गंवाकर बैकफुट पर थी. लेकिन जितेश शर्मा ने राहुल चाहर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े और टीम को एक शर्मनाक हार से बचाया. जितेश तेजी से रन बनाने के चक्कर में 34 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. जबकि राहुल चाहर 24 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
https://twitter.com/IPL/status/1526264418195058689?s=20&t=u4Tt4Ppy7QvSDgz7qC1HMA
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. उसका यह फैसला सही साबित हुआ जब पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने राहुल चाहर के हाथों कैच कराया. सरफराज खान और मिचेल मार्श ने इसके बाद तेजी से रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. सरफराज पांचवें ओवर में 16 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श ने इसके बाद ललित यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इस दौरान मिचेल मार्श ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
https://twitter.com/IPL/status/1526289221006524416?s=20&t=u4Tt4Ppy7QvSDgz7qC1HMA
ललित हालांकि 21 गेंद में 24 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए. ललित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और रोवमन पॉवेल दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए. तीन विकेट महज 14 रन के अंदर गिरने के बाद दिल्ली की टीम मुश्किल में आ गई. दूसरे छोर पर मार्श तेजी से रन बनाते रहे और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. मार्श 19वें ओवर में 48 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली की टीम आखिरी दो ओवर में दो विकेट खोकर महज 10 रन बना पाई और पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा.