मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 50वां मैच खेला गया. हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है.
दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है. वहीं, यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है. 208 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब थी, लेकिन एडेन मार्करम (42) और निकोलस पूरन (62) ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन जमे रहे. हालांकि, वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली ने अंत में 21 रन से यह मैच अपने नाम किया. सनराइजर्स 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी.
https://twitter.com/IPL/status/1522275842440966145?s=20&t=dsgAkMj8X0RkrVgtYIO6Tw
इससे पहले डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट खोकर 207 रन बनाए थे. वॉर्नर ने इस सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी खेली. वहीं पॉवेल ने 35 गेंद में नाबाद 67 रन बनाये. दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 122 रन जोड़े और आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बनाए.