पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 49वां मैच खेला गया. बहुत ही रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रनों से हरा दिया.
आपको बता दें कि कल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी और 13 रनों से मुकाबला हार गई. चेन्नई टीम की 10 मैच में सातवीं हार है और वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है. बैंगलोर के 11 मैच में छठी जीत है और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.
दरअसल, मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए. सलामी जोड़ी के रूप में फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. कोहली 30 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डुप्लेसी ने 38 रन की पारी खेली.
इनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 27 बॉल में 42 रन जड़े. विपक्षी टीम की ओर से महीश थीक्षणा ने तीन, जबकि मोईन अली ने दो शिकार किए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट खोकर 160 रन बनाए. टीम को शानदार शुरुआत मिली. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने 6.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की.