द एचडी न्यूज डेस्क : आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो दिन तक चली नीलामी में 204 खिलाड़ी को सभी 10 टीमों ने खरीदा. इससे पहले 33 खिलाड़ी रीटेन किए गए थे. इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बिहार के पटना के ईशान किशन रहे जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए.
आपको बता दें कि ईशान किशन के बाद अनुनय नारायण सिंह, आकाशदीप, शहाबाज नदीम और अनुकूल राय को अलग-अलग टीमों ने खरीदा. ईशान किशन (मुंबई इंडियंस, 15.25 करोड़), अनुनय नारायण सिंह (राजस्थान रॉयल्स, 20 लाख), आकाशदीप (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 20 लाख), शाहबाज नदीम (लखनऊ, 50 लाख) और अनुकूल राय को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा.
वहीं बिहार क्रिकेट संघ (बीएसीए) अध्यक्ष राकेश तिवारी ने आईपीएल-15 की नीलामी में बिके सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही उम्मीद जतायी कि अगले साल आईपीएल में प्रदेश के कई क्रिकेटर खेलेंगे. टी-20 फार्मेट को ध्यान में रखकर इसकी तैयारी जल्द शुरू करेंगे. अनुनय समेत अन्य क्रिकेटरों को विभिन्न टीमों में चयन होना यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है. आने वाले दिनों में राज्य के और क्रिकेटरों को भी मौका मिलेगा. बस उन्हें अपने खेल पर ध्यान देना होगा. वरीय क्रिकेटर सौरव चक्रवती सहित सभी ने बिहार के खिलाड़ियों को बधाई दी.